Suicide News in Bhiwani बवानी खेड़ा के लुहारी जाटू में व्यक्ति ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

0
316
Suicide News in Bhiwani

Suicide News in Bhiwani बवानी खेड़ा के लुहारी जाटू में व्यक्ति ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

  •  पुलिस ने किया मृतक व्यक्ति के पर्स से सुसाइड नोट बरामद।
  • सुसाईड नोट में तीन दोस्तों पर लगाया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप।
  • बवानीखेड़ा पुलिस ने आत्महत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच मे जुटी।

आज समाज डिजिटल , भिवानी :

Suicide News in Bhiwani : गांव लुहारी जाटू में देर रात 41 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने ही 3 दोस्तो से परेशान होकर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने पहले दो हवाई फायर किए व तीसरी गोली कनपटी पर मार ली।गंभीर अवस्था में परिजन उसे हस्पताल ले जा रहे थे,रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।मृतक योगेंद्र के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला।

 बवानीखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची

जिसमें उसने आत्महत्या का कारण अपने तीन साथियों को बताया। सूचना मिलने के बाद बवानीखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस में दिए बयान में जाटू लुहारी निवासी नरेंद्र ने बताया कि वे दो भाई है- दिवंगत योगेन्द्र शर्मा व खुद। उसे 13 मार्च रविवार रात्रि लगभग 9 बजे फोन से पता चला कि उसके बड़े भाई योगेन्द्र शर्मा को सिर में गोली लगी है।

घटना के वक्त गांव के ही रवि,अशोक,नीरज ,शिव,व प्रदीप भी मौजूद थे। प्रदीप पुत्र प्रकाश ने अपनी लाईसेन्सी रिवाल्वर योगेन्द्र शर्मा को मांगने पर दे दी।इसमें प्रदीप की साफ तौर पर लापरवाही है। इसके बाद प्रदीप व योगेन्द्र दफ्तर से बाहर चले गए।वहां पर प्रदीप ने अपनी रिवाल्वर योगेन्द्र को दी थी तभी योगेन्द्र ने 2 हवाई फायर किए व तीसरी गोली कनपटी पर मार ली। इससे पहले की हम उनके पास पहुंचते तब तक घटना घट चुकी थी।गंभीर अवस्था में योगेन्द्र को हिसार लेकर चले पर रास्ते मे ही योगेन्द्र ने दम तोड दिया।

सुसाईड नोट में ये लिखा

यह भी विदित है कि योगेन्द्र के वालेट से एक हस्तलिखित सुसाईड नोट भी मिला है जिसमे उसने लिखा है कि उसकी आत्महत्या का कारण ये तीन लोग जाटू लुहारी निवासी प्रदीप रवि व गांव पुर निवासी नवीन उर्फ सुण्डा है।पुलिस ने नरेंद्र के बयान पर जाटू लुहारी निवासी प्रदीप,रवि व पुर निवासी नवीन उर्फ सूंडा के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस बारे बवानीखेड़ा थाना प्रभारी सन्दीप ने बताया कि पुलिस को अलसुबह करीबन 2:30 बजे गाव लुहारी जाटू में एक 41 वर्षीय व्यक्ति के लाइसेंसी रिवाल्वर से घायल होने की सूचना उन्हें मिली थी। (Suicide News in Bhiwani) पुलिस अस्पताल पहुंची तो योगेंद्र नामक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाईड नोट मिला है जिसमें मृतक ने तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई नरेंद्र के बयान पर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। (Suicide News in Bhiwani)मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा,सख्त कारवाई की जाएगी।

Also Read : हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत्तकर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर ब्रेक, विरोध   

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE