Sudden health of Hathras victim’s parents worsens, mother sent to hospital: हाथरस पीड़िता के माता-पिता की अचानक हुईतबीयत खराब, मां को अस्पताल भेजा गया

0
192

उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप कांड में आज सीबीआई जांच की शुरूआत हुई और सीबीआई, फारेंसिंक की टीम पीड़िता केगांव पहुंची। टीम ने आज घटना स्थल का दौरा किया। लेकिन इस बीच पीड़िता के माता-पिता की तबियत अचानक बिगड़गई। स्वास्थ विभाग के डॉक्टर्स ने पीड़िता की मां को अस्पताल भेज दिया। जबकि पिता की भी तबीयत खराब थी लेकिन उसने अस्पताल जाने से मना कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर सीएमओ पीड़िता के गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह खुद जाकर पीड़िता के पिता को अस्पाल जाने के लिए मनाएंगे। सीएमओ बृजेश राठौड़ ने कहा कि सूचना मिली है कि पीड़िता के पिता बीमार हैं। उनका ब्लड प्रेशर अचनाक हाई हो गया है। सीएमओ ने बताया कि पीड़िता के पिता अस्पताल जाने को तैयार नहीं हैं, कह रहे हैं कुछ और दिक्कतें भी हैं। उन्होंने बोला कि हम गांव जा रहे हैं गांव पहुंचकर मैं खुद उनसे बात करूंगा। सीएमओ ने कहा कि जो इलाज कर पाएंगे करेंगे, अगर जरूरी हुआ तो अस्पताल लेकर जाएंगे। सीबीआई के आने से पहलेही हाथरस पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और स्थान को घेरे में ले लिया है। वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा और आम लोगों को घटनास्‍थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है।

SHARE