इंडो वेस्टर्न विद फुलकारी कलेक्शन तैयार करेंगे छात्र

0
402

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
यूएंडआई इंटरनेशनल फैशन वीक 18 और 19 सितंबर को शहर में होने जा रहा है। इसके लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नॉलोजी (आईआईएफटी) के विद्यार्थियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंस्टीट्यूट में इस संबंधी आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते डायरेक्टर गीता नागरथ ने कहा कि आईआईएफटी के फैशन डिजाइनिंग विभाग के 20 विद्यार्थी फैशन वीक के लिए ड्रेस तैयार कर रहे हैं। इस बार वह इंडो वेस्टर्न विद फुलकारी कलेक्शन तैयार करने जा रहे हैं, जिसमें शार्ट, मिड लेंथ और गाउन हर तरह की ड्रेसिस होगी। जहां तक फेब्रिक की बात है तो जोरजट, रा सिल्क, क्रेप के साथ फुलकारी का इस्तेमाल किया जाएगा और बीच-बीच में मिरर वर्क का भी प्रयोग होगा। विद्यार्थियों ने जानकारी देते कहा कि वह इस फैशन वीक के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनके द्वारा तैयार की गई ड्रेसिस पर माडल्स रैंप वाक करेंगे। उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल अभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

SHARE