कोविड-19: अभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

0
252

आज समाज डिजिटल, शिमला:
प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिविटी दर धीरे-धीरे बढ़ रही है जिससे लोगों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत राज्य के हर पात्र व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए आजादी के रंग टीकाकरण के संग, टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने यहां कहा कि बीते छह सप्ताह के दौरान पॉजिटिविटी दर के डेटा का अध्ययन करने पर पाया गया है कि 28 जून से 4 जुलाई, 2021 के दौरान प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी दर 1.1 थी जबकि 2 अगस्त से 8 अगस्त, 2021 के दौरान यह 1.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। जिला मंडी, लाहौल स्पीति और चंबा में कोविड पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कोविड महामारी से बचाव के दृष्टिगत सभी पात्र लोगों से कोविड-19 टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाभियान के अन्तर्गत 9 से 15 अगस्त तक आजादी के रंग टीकाकरण के संग टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्ति किसी भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। इसके लिए स्लॉट बुकिंग की भी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

SHARE