Haryana Central University (HKV) Mahendragarh : हकेवि के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

0
90
सर्वेक्षण कार्य के दौरान विद्यार्थी शिक्षकों के साथ।
सर्वेक्षण कार्य के दौरान विद्यार्थी शिक्षकों के साथ।

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Central University (HKV) Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के भूगोल विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर व लद्दाख क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि 15 दिवसीय इस भौगालिक क्षेत्र सर्वेक्षण में विद्यार्थी न केवल भू-आकृतिक संरचनाओं बल्कि जलवायु एवं इनके मानवीय संबंधों को जानने-समझने का अवसर मिलेगा। इनमें विभिन्न परिवर्तनों से उत्पन्न प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा व खतरों को समझना व उनका निदान मानव जाति के सुखद भविष्य के लिए आवश्यक है।

भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य श्रीनगर व लेह में आई बाढ़ का तुलनात्मक अध्ययन करना और भविष्य में होने वाले खतरों एवं बचाव के सुझाव बताना है। इस सर्वेक्षण के समन्वयक डॉ. खेराज व डॉ. सी.एम. मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों को सर्वेक्षण करना सिखाया जा रहा है। साथ ही साथ भारत की विविधता को जानना एवं इसके प्रति प्रेम का भाव जागृत करना भी एक उद्देश्य है। इस हेतु शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद जवानों को याद किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा लेह के चागलामसर में भौगोलिक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कश्मीर और लद्दाख भूगोल के विद्यार्थियों के लिए एक समृद्ध प्रयोगशाला है।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE