कामयाबी हासिल करने के लिए नशे से दूर रहे : एसपी

0
582
SP Kaithal Lokendra Singh
SP Kaithal Lokendra Singh

कैथल। (मनोज वर्मा) समाज से नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस नशा तस्करी का सफाया करने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है। अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर एसपी ने बताया कि यह दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है ताकि नागरिकों को नशे के खिलाफ जागरुक कर इससे जुड़े खतरों के बारे में उन्हें अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वैश्विक कार्रवाई और सहयोग को मजबूत बनाया जा सके। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आमजन तथा विशेष तौर पर युवावर्ग को संदेश दिया गया कि जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए नशे से दूर रहें। नशा करने वाला व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते है। नशे करके वाहन चलाने कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोगों की अमूल्य जान चली जाती है, जिनमें से अधिकांश युवा होते है। एसपी ने कहा कि पिछले काफी समय से जिला पुलिस द्वारा नशे पर लगाम कसने के लिए कडे कदम उठाए गये है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। पुलिस द्वारा लगातार भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकडे जा रहे है तथा काफी संख्या में नशे का धंधा करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कटिबद्ध है।

नशे के आतंक को मिटाना लक्ष्य

एसपी ने जिले से नशीले आंतक को जड़ से मिटाने के लिए कैथल पुलिस द्वारा उच्च मनोबल के साथ किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए पुलिस कर्मचारियों को आगे भी इसी प्रकार नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने के आदेश दिए है। उन्होने सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व सीआईए पुलिस को निर्देश दिए की पडौसी राज्यों की पुलिस से बेहतर समन्वय बनाते हुए मादक पदार्थों की तस्करो को पकडने के लिए भरसक प्रयास करें। नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। साथ ही, स्कूलों और कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस द्वारा नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ड्रग्स तस्करों सहित इसमें संलिप्त अन्य के खिलाफ इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा।

कामयाबी के लिए आम आदमी का साथ जरूरी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ जंग जीतने के लिए आम आदमी का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के नेटवर्क को कुचलने के लिए इसकी बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें तथा इस प्रकार के अपराधियों को सलाखों पिछे पहुचाने में सहयोगी करें।

SHARE