Statement Of Mihir Banerjee यूक्रेन से लौटने वाले बच्चों के लिए पुनर्वास के लिए कदम उठाए सरकार : बनर्जी

0
619
Statement Of Mihir Banerjee

Statement Of Mihir Banerjee

प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल के जाने माने शिक्षाविद मिहिर बनर्जी ने कहा है कि यूक्रेन में भारतीय विद्यार्थियों पर छाए संकट के निराकरण को लेकर सभी को मिल कर दूर करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभा के पलायन को रोकने के लिए सरकार को एक स्टेटर्जी बनाने के लिए एक विशेष कार्य समूह का गठन करना चाहिए। आज समय आ गया है कि जब देश के पंजीपति धार्मिक ,सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को मिल कर मैडीकल एजूकेशन को ससत करने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यूक्रेन संकट के दौर में भारतीय बच्चोंं को निकालने के लिए हर संभव कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे बच्चों के साथ पूरे देश वासी हैं। भारत सरकार के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को यूक्रेन से आए बच्चों के पुर्नवास के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए। यहां पर इस समय सस्ती मैडीकल एजूकेशन की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि इस समय भारत में मैडीकल एजूकेशन हब बनने की संभावनाए हैं। वह आज पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डाक्टर को तनाव से दूर रखने के लिए जरूरी है कि सरकार को मैडीकल एजूकेशन पालिसी बनानी चाहिए।

Statement Of Mihir Banerjee

उन्होंने कहा कि देश से प्रति वर्ष हजारों करोड़ रुपया एजूकेशन के नाम पर विदेश जा रहा है । इसे रोकने के लिए सरकार को एक नीति बनाना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जबाब में बताया कि आज सरकार को सभी के साथ मिल कर एक नीति बनानी होगी। आज देश में प्रतिभा को आगे लाने के लिए शिक्षा में सभी के चयन के लिए एक सी नीति बनना चाहिए। कालेजों स्कूलों में शिक्ष्कों को शिक्षा के प्रति जबाब देह बनाना होगा। आजादी के 75 साल बस देश में एक सी फीस नीति नहीं हैं। एक सा कारीकुलम नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि पैरलल शिक्षा सिसटम विकसित हो रहा है । आज बच्चों को तनाव दे रहे हैं। मैडीकल शिक्षा को सब्सीडाइज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में हर क्षेत्र को शिक्षा को सस्ता बनाने के लिए आगे आना चाहिए। यदि डाक्टर तनाव में रहेगा तो सुलभ और सस्ता इलाज कैसे करेगा। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं को रोकने के लिए सरकार को ठोस नीति बनाने की जरूरत हैं। उन्होंने बताया कि देश में आलोचना करने से काम नहीं चलेगा सभी को मैं नहीं हम की भावना से काम करना होगा।

Statement Of Mihir Banerjee