Statement Of Agriculture and Farmers Welfare Minister समय समय पर ड्रेन को साफ करने और खुदाई कराने का काम किया जाता है : जेपी दलाल

0
340
Statement Of JP Dalal

Statement Of Agriculture and Farmers Welfare Minister

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के जिला नूह के गांवों हुसैनपुर, सत्पुतिया, बाहूपुर तथा रायपुरी खारे भूजल की समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग के केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान, करनाल (सीएसएसआरआई) से परामर्श मांगा है। सीएसएसआरआई की सिफारिश के अनुसार इन गांवों में सतही नलकूप लगाने का परियोजना प्राक्कलन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है और इसे 31 मार्च, 2022 से पहले अनुमोदन के लिए विभाग की स्थायी तकनीकी समिति के समक्ष रखा जाएगा।

Statement Of Agriculture and Farmers Welfare Minister

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल मुख्यमंत्री की ओर से हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इन गांवों में आवश्यकता के अनुसार बिजली और डीजल पंपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी की जा रही है और बाढ़ का पानी कोटला ड्रेन , चंदैनी ड्रेन और चंदैनी कट ड्रेन में छोड़ा जाता है।

Statement Of Agriculture and Farmers Welfare Minister

जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस विषय को उठाया जा रहा है और यदि दिल्ली में इस पानी को शुद्ध किया जाए तो इस समस्या का हल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समय समय पर ड्रेन को भी साफ करने और खुदाई कराने का काम किया जाता है और किया जाएगा। दलाल ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं और अन्य संबंधित विभागों को भी इसमें सम्मिलित करके इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

Statement Of Agriculture and Farmers Welfare Minister

Read Also : Statement of Education Minister Kanwarpal विद्यार्थियों को मई 2022 तक उपलब्ध करवाए जाएंगे टैबलेट : कंवरपाल

Read Also : Crude Oil Price अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE