Homeहरियाणायमुनानगरखादी ग्रामोद्योग ने त्योहारों के मौसम में खादी उत्पादों पर लिया छूट...

खादी ग्रामोद्योग ने त्योहारों के मौसम में खादी उत्पादों पर लिया छूट का निर्णय : डीसी राहुल हुड्डा

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

डीसी राहुल हुड्डा ने बताया कि हरियाणा खादी ग्रामोद्योग, भारत सरकार ने सूती खादी, रेशम स्पन खादी व पोली खादी पर 30 प्रतिशत तक छुट देने का निर्णय लिया है। यह छूट सीमित समय के लिए है। डीसी ने बताया कि खादी की वस्त्रों पर यह छुट 100 दिनों तक जारी रहेगी।

खादी उत्पादों पर छूट

हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रतिनिधि ने बताया कि 108 दिनों में रेशम खादी की खरीदारी करने पर जिसमें लेडिज सूट, साडिय़ां जैक्टस कुर्ता, पेंट शर्ट इत्यादि का कपड़ा खरीदने पर उपभेक्ताओं को खरीद मूल्य पर 25 प्रतिशत तक छुट रहेगी जबकि ऊनी खादी व सुती खादी पर 30 प्रतिशत रहेगी। इसके अंतर्गत आम उपभोक्ता ऊनी कोट, पैंट, जैकेट, जुराब, कुर्ता, पायजामा इत्यादि का कपड़ा खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि इस छूट का उपभाक्ताओं को त्योहारों के मौसम में लाभ उठाना चाहिये।

ये भी पढ़ें : नीता अंबानी ने की महिलाओं को ज्यादा अधिकार देने वाले IOA के नए मसौदा संविधान की सराहना

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular