सरकारी कार्यालयों के सामने स्टेट विजीलेंस ब्यूरो का टोल फ्री नम्बर लिखा होना जरूरी: नगराधीश

0
286

आज समाज डिजिटल,चरखी दादरी:

नगराधीश नरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बौंद कलां खंड कार्यालय, पुलिस थाना, सी एच सी व सरल केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगराधीश ने संबंधित अधिकारियों को कार्यालयों के सामने विजीलेंस का टोल फ्री नम्बर लिखने के निर्देश दिए।

कार्यलयों में प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य का किया निरीक्षण

बौंद कलां में सरकारी कार्यालयों के भवनों के निरीक्षण के दौरान नगराधीश ने कर्मचारीयों की उपस्थिती का भी चैक की तथा कार्यलयों में प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय के भवन के प्रवेश द्वार पर स्टेट विजीलेंस ब्यूरो का टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064 का बोर्ड जरूर लगाया जाए, ताकि अगर कोई कर्मचारी किसी व्यक्ति से रिश्वत मांगता है तो नागरिक इसकी शिकायत स्टेट विजीलेंस ब्यूरो में कर सकें। नगराधीश ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी उनके कार्यालय में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का समय पर निपटान करें ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर ना लगाने पड़े। इस दौरान सुशासन सहयोगी दिनेश मलहा भी उनके साथ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण

SHARE