गुरदासपुर : श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति ने पौधे लगाओ रोग भगाओ मुहिम के तहत किया जागरूक

0
349
plantation
plantation
गगन बावा, गुरदासपुर : 
संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब के प्रधान विजय चांडल की रहनुमाई और तरसेम कुमार चेयरमैन के नेतृत्व में पौधे लगाने की मुहिम के तहत हमराजपुर ,कोंटा आदि गांवों में फलदार, छायादार पौधे लगाए गए। इसमें अमरूद,किन्नू, शहतूत,दरेंक आदि के पौधे लगाए। इस दौरान पौधे लगाओ रोग भगाओ मुहिम के तहत गांवों को जागरूक किया जा रहा है। महासमिति ने कम से कम 5000 के लगभग पौधे लगाने का टीचा रखा है, जो 15 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर महासमिति के पंजाब प्रधान विजय कुमार चांडल, जनरल सैकटरी तरसेम कुमार कोठे मजीठी और चीफ ऑर्गेनाइजर अश्विनी कौंटा ,चीफ एडवाइजर मुकेश कोटा, बलकार अवांखा वाइस प्रधान, ऑर्गेनाइजर सुभाष डुगरी ,मीडिया प्रभारी रवि कुमार मंगला, यूथ प्रधान विशाल चांडल, ऑडिट प्रधान ऋषि चांडल ,कैशियर रमेश, लीगल एडवाइजर एडवोकेट प्रकाश सरमाल, कश्मीर सिंह , राजीव संत नगर, मुकेश कुमार गांधियां, महंत रूद्र गिरी महाराज, सतीश कुमार, राकेश कुमार फौजी, नरेश बरियार आदि मौजूद थे।
SHARE