गुरदासपुर: हिमाचल जाने वाले यात्रियों के पास कोविड-19 की दोनों डोज का प्रमाण पत्र या नेगिटिव रिपोर्ट होना लाजमी

0
352
DC
DC
गगन बावा, गुरदासपुर:
हिमाचल प्रदेश राज्य आफत प्रबंधन अथारिटी ने नौ से 17 अगस्त 2021 तक शुरू होने वाले सावन के नवरात्रों के दौरान कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर संबंधी चिन्ता व्यक्त करते हुए श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं और कुछ पाबंधियां लगाई हैं। डीसी मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि सावन के नवरात्रों के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के हिमाचल के विभिन्न मंदिरों, धार्मिक स्थानों पर पहुंचने की संभावना है। इसलिए प्रशासन ने राज्य के उन लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है जो इस दौरान हिमाचल जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सावन के नवरात्रों के दौरान लोगों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि इस समय के दौरान विभिन्न मंदिरों या धार्मिक स्थानों के दर्शन करने के लिए व्यक्ति को राज्य, जिला सीमा में दाखिल होने की इजाजत तभी मिलेगी जब उनके पास कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणफत्र या आरटीपीसीआर नेगिटिव की रिपोर्ट 72 घंटे पुरानी होगी। इसके अलावा इस समय के दौरान नो मास्क नो दर्शन की नीति को सख्ती से लागू किया जाएगा। सामाजिक दूरी बरकरार रखी जाएगी। धार्मिक स्थानों के प्रवेश द्वार पर थर्मल सक्रीनिंग व सेनीटाइजर की सुविधा होगी।