Special package for Jammu and Kashmir announced for Rs. 1350 crore: जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष पैकेज 1350 करोड़ रुपए का एलान

0
218

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 1,350 करोड़ रुपए का पैकेज का एलान किया। यह पैकेज कोरोना वायरस लॉकडाउन के काारण परेशान हुए व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के लिए है। इसके अलावा बिजली पानी में छूट का भी एलान किया गया। आम लोगों को एक साल तक बिजली और पानी के बिल में पचास फीसदी छूट देने का एलान किया गया। मार्च 2021 तक स्टाम्प ड्यूटी से छूट दे दी गई है। कंद्र शासित प्रदेश मेंउपराज्यपाल ने आज यह एलान किया कि यह राहत पैकेज सरकार की ओर से घोषित आत्मनिर्भर पैकेज से अलग है। एलजी ने कहा कि हर को इस वित्त वर्त में अगले छह महीने तक लोन पर ब्याज में 5 पर्सेंट की छूट दी जाएगी। इस पैकेज को एलजी ने बड़ी राहत बताया और कहा कि इससे लोगों को रोजगार में उन्होंने कहा कि यह बड़ी राहत है और इससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड स्कीम में 1 लाख रुपए की अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया है। साथ ही उन्होंने यह इसके अलावा ब्याज पर 7 पर्सेंट की छूट भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा और महिलाओं के लिए 1 अक्टूबर सेस्पेशल डेस्क की शुरूआत होगी जो उनके उद्यमों मेंउनकी सहायता करेगी।

SHARE