भिवानी : ईएसआई अस्पताल में लगाया विशेष शिविर

0
287
presence during camp
presence during camp

पंकज सोनी, भिवानी :
जयबीर सिंह आर्य के निदेर्शानुसार ईएसआई अस्पताल में एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ईएसआई के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के कार्ड बनाए गए और उनकी कार्ड संबंधित त्रुटियों को दुरूस्त किया गया, ताकि वे यहां पर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। उल्लखेनीय है कि उपायुक्त आर्य ने चार रोज पहले स्थानीय ईएसआई अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान आर्य ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए थे कि अस्पताल में एक शिविर का आयोजन किया जाए और शिविर में ईएसआई कार्ड के पात्र कर्मचारियों के कार्ड बनाए जाएं ताकि वे यहां पर अपना उपचार करवा सकें। ईएसआई की श्रेणी में सभी प्राईवेट कंपनी, किसी फर्म व आऊटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-वन के तहत सरकारी कार्यालयों में लगे ऐसे कर्मचारी, जिनकी सेलरी 15 हजार रुपए से कम है और उनका ईएसआई काटा जा रहा हो और ईएसआई की श्रेणी में वे कर्मचारी आते हैं, जिस कंपनी में दस कर्मचारियों से अधिक कर्मचारी काम करते हों।
उपायुक्त के निदेर्शानुसार रविवार को ईएसआई अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ईएसआई की श्रेणी में आने वाली विभिन्न कंपनियों-विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के ईएसआई कार्ड बनवाए गए और उनकी त्राुटियां दुरूस्त की गई। ईएसआई से मेडिकल अधीक्षक डा. वसुधा गुप्ता, ईएसआईसी के स्थानीय ब्रांच मैनेजर अनुभव और गोविंद शर्मा ने यहां पर पहुंचे ईएसआई श्रेणी के कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड में जन्म तिथि, परिवार सदस्य, हस्ताक्षरयुक्त फोटो होने से संबंधित त्रुटियों को दुरूस्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी। अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारियों को यहां पर उपचार की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी ताकि जरूरत के समय वे यहां पर उपचार करवा सकें। इस दौरान अस्पताल के अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

SHARE