भिवानी : पैरालीगल वालंटीयर ने किया जागरूक

0
341
people making aware
people making aware

पंकज सोनी, भिवानी :
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निदेशानुसार व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंंटियर ने नागरिकों को प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सहायता के बारे में जागरूक किया।
पैरालीगल वालेंटियर विरेन्द्र सिंह, यशवीर सिंह ने लघु सचिवालय व तोशाम मार्ग पर नागरिकों को जल जल व पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया। राजेश बिष्ट, नमन सैनी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हेल्प डेस्क लगाकर व फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से जागरूक किया। जॉली ने ढाणी हरसुख, रमेश कुमार ने अलखपुरा, सुरेश, विजयंता ने गांव देवसर में नागरिकों को आजादी का अमृत महोत्सव, कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियों से अवगत कराया। उन्होंने आमजन को पम्पलेट भी वितरित किए। उन्होंने नागरिकों को टीकाकरण करवाने, हालसा, डालसा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में बताया।