Chandigarh Crime News : 126 किलो चूरा पोस्त व 323 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर काबू

0
71
Chandigarh Crime News : 126 किलो चूरा पोस्त व 323 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर काबू
Chandigarh Crime News : 126 किलो चूरा पोस्त व 323 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर काबू

पंजाब पुलिस ने 414 स्थानों पर की छापेमारी, 93 नशा तस्कर गिरफ्तार

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश से नशों का पूरी तरह से खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार प्रयासरत्त है। हर रोज पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। नशीले पदार्थों की खेप बरामद करके नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसी प्रयास के चलते पंजाब पुलिस ने प्रदेश भर में 414 स्थानों पर छापेमारी की।

इस दौरान राज्यभर में 61 एफआईआर दर्ज कर 93 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 200 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 29,930 हो गई है। इन छापेमारियों के नतीजे के तौर पर गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 323 ग्राम हेरोइन, 126 किलो भुक्की, 525 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 2800 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।

5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी कर रही निगरानी

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

150 पुलिस टीमों ने लिया अभियान में हिस्सा

इस आॅपरेशन के दौरान 85 गजटेड अधिकारियों की देखरेख में 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 150 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि पूरे दिन चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 449 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति -एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी)- लागू की है और इसी रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने आज 60 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास के लिए इलाज लेने के लिए राजी किया है।

पठानकोट में नशे की खेप सहित युवती काबू

पठानकोट में गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस ने एक युवती को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। युवती ट्रेन में नशे की खेप लेकर पठानकोट पहुंची थी। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवती का नाम दीप पलक कौर है और वह फरीदकोट के जैतो की रहने वाली है। जीआरपी अधिकारियों ने जब आरोपी दीप पलक को गिरफ्तार किया तो वह नशे की हालत में थी।

जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि रेलवे कैंट स्टेशन पठानकोट पर बुधवार को एक लड़की नशे में धुत्त मिली। वह ट्रेन से पठानकोट पहुंची थी। इसके हाथ में दो बड़े लिफाफे थे। पुलिस को उसपर शक हुआ और लिफाफों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनमें से करीब 25 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बाढ़ से पंजाब में 4658 किलोमीटर सड़कें हुई क्षतिग्रस्त : ईटीओ