Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

0
127
Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड
Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

देश के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनीं

Smriti Mandhana (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय महिला टीम की ओपनर बैटर स्मृति मंधाना ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे एक दिवसीय मैच में शतक लगाया। शतकीय पारी खेलकर न केवल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। स्मृति ने शतक लगाते ही मिताली राज को पीछे छोड़ते हुए देश के लिए सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देश के लिए एक दिवसीय मैचों में यह स्मृति मधाना का आठवां शतक था। इसके साथ ही उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ दिया। मिताली ने देश के लिए 7 शतक लगाए थे। इसके साथ ही मध्यमक्रम की अनुभवी बैटर हरमनप्रीत कौर भी देश के लिए 6 शतक लगा चुकी है।

तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती टीम

टी-20 वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय महिलाओं ने अपनी सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था लेकिन दूसरा मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने एक-एक से बराबरी कर ली थी। बीते कल अहमदाबाद में खेले गए तीसरे एक दिवसीय मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।

ये भी पढ़ें : Ind vs Nz Live : क्या टीम इंडिया बचा पाएगी अपनी साख

आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में दिप्ती नंबर दो पर पहुंची

भारतीय टीम की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। मंगलवार को आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में वह दो स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। शीर्ष पर 770 अंकों के साथ इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन हैं।

ये भी पढ़ें : Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : हम बेहतर इरादे से सामने आएंगे