Death Threats: सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ मांगे

0
204
Death Threats: सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ मांगे
Death Threats: सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ मांगे

Again Death Threat To Salman Khan, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को फिर से जाने से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने इस बार मुंबई पुलिस यातायात (Mumbai Traffic Police) नियंत्रण कक्ष में मैसेज भेजकर सलमान से 2 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की है। उसने कहा है कि अगर एक्टर ने फिरौती की रकम अदा नहीं की तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या की

गौरतलब है कि बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) को कुछ महीनों से जाने से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ताजा मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। सलमान के करीबी व एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की इस महीने की 12 तारीख को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से सलमान की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

इसी महीने व्हाट्सऐप के जरिये दी थी धमकी

इस महीने के शुरू में सलमान खान को मुंबई यातायात पुलिस (Mumbai Traffic Police) के व्हाट्सऐप के जरिये जाने से मारने की धमकी दी गई थी। मैसेज भेजने वाले ने इसमें सलमान से 5 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले अन्य आरोपी अभी पकड़ से बाहर हैं। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सीधा लिंक होने की जांच चल रही है।

अप्रैल में घर के बाहर की थी फायरिंग

2024-अप्रैल के शुरू में सलमान बांद्रा स्थित ग्लैसी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की थी। बाइक से आए दो लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इसमें भी स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोलीबारी करने वाले शूटरों को हायर किया था। दरअसल, बिश्नोई गैंग पर ही एक्टर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। बिश्नोई गिरोह काला हिरण शिकार मामले में अक्सर सलमान को मारने की धमकियां देता रहता है।

यह भी पढ़ें : Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता को धमकी देने वाला जमशेदपुर से गिरफ्तार