Skin care: खुले रोमछिद्रों को कैसे करें साफ जानिए टिप्स

0
69
पोर्स पर यह फेस स्क्रब

Skin care: हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा चांद सी चमकती हुई नजर आए। इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में आजकल मार्केट में कई हजारों रुपये क्र ट्रीटमेंट आपको मिल जाएंगे।

  • कॉफी
  • शहद

कॉफी को चेहरे पर लगाने से क्या होता है

  • यह स्किन में मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने में मदद करती हैं।
  • त्वचा से टैनिंग हटाने के काम आती है।
  • स्किन को ब्राइट करने में लाभदायक है।
  • त्वचा के लिए नेचुरल स्क्रब की तरह से काम करती है।

शहद को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं

  • यह चेहरे पर मौजूद पोर्स साफ करने में मदद करता है।
  • चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
  • इसके अलावा यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।

पोर्स को साफ करने के लिए क्या करें

 

सबसे पहले एक बाउल में आधा चम्मच कॉफी के साथ में 2 चम्मच शहद की मिला लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर मौजूद पोर्स पर लगा लें।
  • 5 मिनट तक हल्के हाथों के दबाव से मसाज भी कर सकते हैं।
  • चेहरे पर मौजूद पोर्स पर यह फेस स्क्रब की तरह काम करेगा।
  • इसके बाद कॉटन और पानी से फेस स्क्रब को साफ कर लें।
  • इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार चेहरे पर आजमा सकती हैं और गंदे पोर्स की सफाई कर सकती हैं।