Ambala News : नया राशन डिपो लाइसेंस लेने की अंतिम तारीख 20 अगस्त तक बढ़ाई

0
76

Ambala News | अम्बाला | जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी ने बताया कि जिला अम्बाला के विभिन्न क्षेत्रों में नए उचित मुल्य की दुकान के लाईसैंस हेतु अन्तयोदय सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन की तिथि दिनांक-08.08.2024 से बढाकर दिनांक-20.08.2024 तक कर दी गई हैं। अत: अब इच्छुक आवेदक दिनांक-20.08.2024 तक उचित मुल्य की दुकान के लाईसैंस हेतु आवेदन कर सकते हैं। रिक्त क्षेत्रों की सूचि अन्तयोदय सरल पोर्टल से चैक की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि जो आवेदक सम्बन्धित क्षेत्रो में राशन डिपु लेने का इच्छुक हो, वह उक्त गांव/वार्ड का स्थाई निवासी हो व उसके पास सम्बन्धित क्षेत्र का परिवार पहचान पत्र हो, आवेदक राज्य वा केन्द्र सरकार का संविदात्मक कर्मचारी न हो, 10 जमा $2 पास हो, बेसिक कम्पयुटर व समकक्ष ज्ञान रखता हो, आयु 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो, आवेदक या आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम कोई राशन डिपो नहीं होना चाहिए।

उम्मीदवार गांव/वार्ड के मौजूदा सरपंच/पंच/मयुनिसिपल कमेटी/मयुनिसिपल काउंसिल/मयुनिसिपल कॉरपोरेशन के परिवार का सदस्य, निकट सम्बन्धी तथा रिश्तेदार नही होना चाहिए। उचित मूल्य की दुकान के लाईसैंस के लिए आवेदक अन्तयोदय सरल पोर्टल के माध्यम से 20.08.2024 सांय 5 बजे तक अन्तयोदय सरल पोर्टल के माध्यम से निर्धारित दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकता है। उपरोक्त समयावधि के बाद किया गया आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : खिलाड़ी सरबजोत सिंह ने गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में माथा टेक लिया गुरु का आशीर्वाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : आमजन की समस्याओं को दूर करने के उदेश्य से समाधान शिविर सरकार की एक बहतरीन पहल- डीसी पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला छावनी डोमेस्टिक एयरपोर्ट से जल्द प्रारंभ होगी उड़ान, मुख्य टर्मिनल तैयार : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनावों के लिए नवनियुक्त संयोजक संजीव सोनी ने पूर्व मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लिया