Sidhu Moosewala Murder: दिल्ली लाया गया पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई

0
234
Sidhu Moosewala Murder
दिल्ली लाया गया मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई

Aaj Samaj (आज समाज), Sidhu Moosewala Murder, नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से दिल्ली लाया गया है। वह लारेंस बिश्नोई का भांजा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम अजरबैजान गई थी। सचिन बिश्नोई को हाल ही में अजरबैजान में वहां की एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था।

  • हाल ही में अजरबैजान की एजेंसियों ने  किया था गिरफ्तार

लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में थी दिल्ली पुलिस

सचिन जुलाई 2020 से अजरबैजान में डिटेंशन सेंटर में बंद था। वहीं, इस मामले में गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी खुद बारीकी से नजर बनाए हुए थे और दिल्ली पुलिस लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में थी। सचिन बिश्नोई भारत में रहकर कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था। उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने की योजना बनाई थी। वह वारदात से पहले दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया था। मूसेवाला की हत्या के बाद सचिन ने इंटरनेट मीडिया पर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली भी ली थी।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE