सिद्धू ने केजरीवाल को किया चैलेंज Sidhu challenges Kejriwal

0
433
Sidhu challenges Kejriwal
Sidhu challenges Kejriwal

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :

Sidhu challenges Kejriwal: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब के मुद्दों की बात करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो रेत का रेट 3600 रुपए ट्रॉली था, मगर अब रेत का यह रेट 16000 तक पहुंच गया है और वह भी मिलता नहीं।

 ये भी पढ़ें :  जिला बार एसोसिएशन द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई Lord Parshuram Jayanti

घर के लिए लोन लेने पर महीनो का ब्याज ( Sidhu challenges Kejriwal)

आज कंट्रक्शन बंद है, भट्ठे बंद है,मजदूर और दुकानदार कहां जाएं। उन्होंने कहा कि यह कैसी सरकार है। सिद्धू ने कहा कि जिन्होंने घर बनाने के लिए लोन लिए हुए हैं उनको महीने का ब्याज पड़ता है। सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो झूठ बोलने में सुखबीर से भी आगे निकल गए हैं।

बिना पॉलिसी के राज्य प्रगति नहीं कर सकता ( Sidhu challenges Kejriwal)

सिद्धू ने केजरीवाल को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि जब तक ठेकेदारी सिस्टम खत्म नहीं होता तो आप 200 करोड़ रुपया रेत से निकाल कर दिखाओ । कांग्रेस और अकाली दल की सरकार भी 200 करोड़ रूपया नहीं निकाल सकीं और आप 20 हजार करोड रुपए की बातें करते हो। उन्होंने आगे कहा कि बिना पॉलिसी के राज्य प्रगति नहीं कर सकता ।

आज पंजाब में फैली अराजकता ( Sidhu challenges Kejriwal)

पंजाब में जब तक पॉलिसी नहीं आती तब तक पंजाब उठेगा नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य में रेत का मसला एक गंभीर मसला है । यह आम लोगों के साथ जुड़ा हुआ मसला है ।ऐसे मसलों से सरकारें गिर जाती हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आप बड़ी बड़ी बातें करते हो पंजाब में झूठ बेच गए हो। आज पंजाब में अराजकता फैली हुई है और आपने 1 महीने में 7000 करोड रुपए का कर्जा उठाया है।

ये भी पढ़ें :  बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water

ये भी पढ़ें : शहीद धींगड़ा वेलफेयर सोसायटी 5 को सौंपेगी ज्ञापन Shaheed Dhingra Welfare Society

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE