Shrimad Bhagwat Katha श्रीमद्भागवत कथा में श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन

0
1125
Shrimad Bhagwat Katha

Shrimad Bhagwat Katha श्रीमद्भागवत कथा में श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन

राज चौधरी, पठानकोट:
Shrimad Bhagwat Katha : मेरा परिवार अनाथ आश्रम, जिदड़ी मोड घियाला, नंगल भूर की ओर से मीरपुर कॉलोनी में करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। (Shrimad Bhagwat Katha) इस दौरान सबसे पहले सुश्री प्रियंका बावा ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर श्रद्धालुओं को प्रभु चरणों से जोड़ा।

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का बखान

भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके की ओर से किए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया । (Shrimad Bhagwat Katha) आयोजक विजय पासी ने कहा कि जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। कार्यक्रम के अंत में भगतो में प्रसाद वितरित किया गया।

SHARE