लुधियाना : जस्सी गिल पर केस दर्ज की माँग को लेकर श्रीहिन्दू तख्त ने शुरू की भूख हड़ताल

0
378

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
श्रीहिन्दू तख्त सनातन धर्म के प्रचार के लिए हेतु डटकर कार्य कर रहा है व धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालो को कड़ा सबक सिखाने के लि वचनबद्ध है। उपरोक्त बाते श्रीहिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने आज जगराओं पुल पर शहीदों की प्रतिमा के नीचे शुरू किए गए धरने पर उपस्थित धर्म प्रेमिओ को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान फर्जी फिल्म कलाकार व गायक जस्सी गिल व उसकी सह महिला कलाकार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की माँग को लेकर जिला प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो साथियो सहित भूख हड़ताल पर बैठ गए। रविवार को भूख हड़ताल पर सुनेत वली से बिट्टू साईं जी , गायक कमल बावा ,गायक अशोक पटाखा , नोजवान सभा प्रधान हन्नी कैफी , शिवसेना बालठाकरे प्रधान चंद्रकांत चड्ढा , महादेव वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बिट्टू गुम्बर व अन्य कई प्रमुख संगठनों के नेता भी आंदोलन में साथ देने हेतु आये।
इस अवसर पर बोलते हुए वरुण मेहता ने कहा कि पिछले कुछ समय से हिंदी व पंजाबी फिल्म कलाकारों व गायकों द्वारा साजिशन सनातन धर्म प्रेमिओ की भावनाओ को आहत करने वाली घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा क्योकि प्रशाशन द्वारा ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वालो के विरुद्ध कोई ठोस एक्शन न लेने की वजह से ऐसे लोग अपने आर्थिक फायदे के लिए ऐसे दृश्य व गाने बनाते है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने पहले ऐसी हरकत करने वाले लोगो पर एक्शन लिया होता तो आज जस्सी गिल यह हिमत न करता ।
वरुण मेहता के दिशा निर्देश पर रोहित भुटटो भूख हड़ताल पर बैठे है व उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार सुबह तक जस्सी गिल व उसकी सहयोगी कलाकार पर केस दर्ज न किया तोह 5 अक्टूबर को जगराओं पुल जाम किया जाएगा। इस अवसर पर शिवम वर्मा , रिपन धीर , सचिन शर्मा , कुमार शम्मी , रजनीश शारदा ,बोबि , सागर वर्मा , लखबिंदर शर्मा , लाली पण्डित , राजू शर्मा , अमृत दत्त , लव शर्मा , अक्षय व अन्य सनातनी संगठन व धर्म प्रेमी उपस्थित थे ।

SHARE