श्री श्याम होली महोत्सव एवं साप्ताहिक भजन संध्या आज 10 मार्च शुक्रवार से

0
204
Shree Shyam Holi Festival
Shree Shyam Holi Festival
  • कार्यक्रम से पूर्व श्री श्याम सेवक मंडल ने की प्रेस वार्ता

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर की सब्जी मंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी (अंगूरीदेवी धर्मशाला) के प्रांगण में श्री श्याम होली महोत्सव, साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या का आयोजन आज 10 मार्च शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रहा है।

श्री श्याम सेवक मंडल के द्वारा गुरु फतेहचंद वशिष्ठ के सानिध्य में आयोजित यह कार्यक्रम आज दिनांक शुक्रवार 10 मार्च से 16 मार्च तक प्रतिदिन रात्रि 7:15 से प्रभु इच्छा तक चलाया जाएगा‌। कार्यक्रम से 1 दिन पहले की गई प्रेस वार्ता में बोलते हुए मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग एवं प्रधान रामबाबू पंसारी ने बताया कि आज शुक्रवार 10 मार्च को आयोजित भजन संध्या में कोलकाता से पधारे भजन सम्राट संजय मित्तल अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे ।

मनमोहक झांकियों पर नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे

उन्होंने बताया कि आगामी 11 मार्च को श्रीमती रेशमी शर्मा समस्तीपुर, 12 मार्च को दीदी पूजा सखी पटियाला, 13 मार्च को संजू शर्मा कोलकाता, 14 मार्च को सौरभ शर्मा कोलकाता, 15 मार्च को सरदार हरमिंदर सिंह रोमी खलीलाबाद तथा 16 मार्च को परम श्रद्धेय श्री नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू जी अहमदाबाद अपने-अपने भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम बाबा का गुणगान करेंगे तथा इस बीच झांकी के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियों पर नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे ।मंडल के कार्यभारी प्रधान अशोक खेड़ीवाला एवं उप प्रधान अमित गोयल ने बताया कि इस बीच 15 मार्च को प्रातः 9 बजे आदर्श रामलीला प्रांगण में ही एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम से पूर्व बुलाई गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्याम प्रिय मुरारी लाल अग्रवाल, नपा प्रधान रमेश सैनी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, विजय अग्रवाल, विवेक गुप्ता, प्रमोद गर्ग, पंकज गौड़, राहुल गोयल, मनीष पंसारी, साहिल गुप्ता, पंकज गोयल, मोहन सैनी, पवन तायल, अमित मेहता, सुमित मेहता एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित महेंद्रगढ़ के लगभग समस्त पत्रकार भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : गांव मालड़ा में बड़े हर्षोल्लास के साथ लगा बाबा सदाराम व बाबा खेमचंद दास का वार्षिक मेला

यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE