मोबाईल फोन वापिस लौटाकर डेरा प्रेमी दलशेर इंसा ने दिया ईमानदारी का परिचय

0
256
Showed honesty by returning the mobile phone
Showed honesty by returning the mobile phone

मनोज वर्मा,कैथल:
कैथल बस अड्डे पर दुकान चलाने वाले एक डेरा प्रेमी ने किसी व्यक्ति का कीमती मोबाईल फोन लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। बता दें कि कैथल बस अड्डे पर प्रेमी दलशेर इन्सां अपनी दुकान करते है। उसकी दुकान से किसी यात्री ने सामान लिया और गलती से अपना फोन वहीं भूल गया। बाद में काफी समय जब बीत गया तो दलशेर इंसा की नजर उस मोबाईल फोन पर पड़ी। तो उसने तुरंत इसके मालिक को खोजने के प्रयास शुरू कर दिए। मगर काफी जद्दोजहद के बाद भी उसके मालिक का पता नहीं चल सका।

ईमानदारी के लिए दिल से धन्यवाद

बाद में जब फोन के मालिक का फोन आया तो प्रेमी दलशेर इन्सां ने उस फोन के मालिक को बताया कि आपका फोन मेरे पास सुरक्षित पड़ा हुआ है। जब फोन मालिक अपना फोन लेने उसकी दुकान पर आया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यात्री ने इसकी ईमानदारी के लिए दिल से धन्यवाद किया और ईनाम भी देने की कोशिश की। मगर दलशेर ने मोबाईल लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। समूचे बस अड्डे पर इस दुकानदार की सभी ने प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें : शरद पूर्णिमा के दिन धार्मिक आस्था से जुड़ा रूद्राक्ष के पौधे सहित विभिन्न फलदार पौधे लगाए गए

ये भी पढ़ें : थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने मात्र 3 दिन में ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया, आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस

SHARE