Diwali in Punjab : भगवान के चित्र छपे पटाखे नहीं बिकने देगी शिवसेना पंजाब : महाजन

0
590
गगन बावा, गुरदासपुर:
Diwali in Punjab : शिवसेना पंजाब की एक बैठक डॉक्टर राजू की अध्यक्षता में धारीवाल में हुई, जिसमें पंजाब युवा प्रधान रोहित महाजन विशेष रूप से शामिल हुए। महाजन ने बताया कि शिवसेना पंजाब राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय चेयरमैन के दिशा निर्देश पर पूरे पंजाब में दिवाली पर भगवान के चित्र छपे पटाखे नहीं बिकने देगी।
महाजन ने बताया कि देखने में आता है कि पटाखों में देवी-देवताओं की फोटो अंकित की जाती है  और इनके डिब्बों पर भी भगवान के चित्र अंकित कर दिए जाते हैं और पटाखे चलने के बाद वही पटाखे और डिब्बे गलियों व सड़कों पर बिखरे हुए नजर आते हैं, जिससे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचती है। शिवसेना पंजाब दुकानदारों से अपील करती है कि चित्र बने हुए डिब्बे वाले पटाखे न बेचे, अगर किसी ने बेचने की कोशिश की तो उस दुकानदार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाई की जाएगी। इस अवसर पर जोगिंदर शर्मा, राकेश खोसला, हरजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, रमेश साजन, अकाश, सुनील, हैप्पी आदि उपस्थित थे।
SHARE