Charkhi Dadri News: खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी: बबीता फोगाट

0
114
खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी: बबीता फोगाट
Charkhi Dadri News: खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी: बबीता फोगाट

अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट पर लगाए थे धरने के लिए उकसाने के आरोप
खुद के बचाव में उतरी बबीता फोगाट कहा-साक्षी ने किताब के चक्कर में बेचा ईमान
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: साक्षी मलिक द्वारा अपनी अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में धरने को लेकर लगाए आरोपों को रेसलर बबीता फोगाट ने बेबुनियाद करार दिया है। बबीता फोगाट ने कहा कि साक्षी मलिक अपनी किताब की बिक्री बढ़ाने और झूठी लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब कर रही है। बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद पर लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा है। बबीता ने सोशल मीडिया पर लिखा- खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी? किसी को विधानसभा मिला, किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ न मिला, हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द।

किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई। गौरतलब है कि विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल होकर जींद की जुलाना विधानसभा सीट से विधायक बन चुकी हैं। बजरंग पूनिया को कांग्रेस ने आल इंडिया किसान कांग्रेस का वाइस चेयरमैन बनाया है। आपको बता दें कि सोमवार को लांच हुई ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट और तीर्थ सिंह राणा पर धरने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। साक्षी मलिक ने कहा कि बबीता पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को हटाकर खुद भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाना चाहती थी। इसलिए उन्होंने इसके लिए पहलवानों को धरने के लिए उकसाया। धरने की परमिशन भी बबीता फोगाट ने ही दिलवाई थी।

साक्षी मलिक बताए प्रियंका गांधी धरना स्थल पर किसके लिए खाना भेजती थी

बबीता फोगाट ने कहा कि साक्षी मलिक बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। वह कल यह भी कह सकती हैं कि यौन शोषण के आरोप भी बबीता ने लगवाए हैं। इसके बाद वह यह भी कह सकती हैं कि शोषण ही बबीता ने किया है। यह भी कह सकती हैं कि राष्ट्रीय मेडलों को गंगा में बहाने का प्लान भी बबीता ने बनाया था। देश के प्रधानमंत्री के घर के बाहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड को जमीन पर रखने का प्लान भी बबीता ने दिया था। बबीता ने कहा- साक्षी को स्पष्ट करना चाहिए और बताना चाहिए कि प्रियंका गांधी धरना स्थल पर खाना किसके लिए भेजती थीं। दूसरी बार परमिशन किसने दिलाई। ये तथ्य भी सामने रखने चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा वहां धरने के अंदर क्या कर रहे थे? उन्हें बताना चाहिए।

यह भी पढ़ें : National News : President Draupadi Murmu की तीन देशों की यात्रा ने भारत-अफ्रीका संबंधों में नए मानदंड स्थापित किए

यह भी पढ़ें : Delhi Pollution : हवा में जहर, दिल्ली पे कहर, कौन जिम्मेदार ?