आज समाज, नई दिल्ली: Shilpa Shirodkar: 90 के दशक की खूबसूरत और दमदार अदाकारा शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जहां उन्होंने हाल ही में बिग बॉस सीजन 18 के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी की है, वहीं अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
10वीं फेल एक्ट्रेस, लेकिन पति हैं डबल MBA
शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि वो सिर्फ 10वीं पास हैं, जबकि उनके पति अपरेश रंजीत एक डबल MBA हैं और एक नामी बैंकिंग प्रोफेशनल के रूप में काम करते हैं। उन्होंने माना कि शादी के बाद शिक्षा का ये फर्क उन्हें कई बार शर्मिंदगी का एहसास कराता था। “मैं दसवीं फेल हूं और अपरेश डबल MBA… कभी-कभी खुद पर शर्म आती थी, लेकिन उनसे सलाह लेना आसान होता है। वो बहुत ही सरल और अच्छे इंसान हैं।”
न्यूज़ीलैंड को बनाया ठिकाना
शिल्पा ने 2000 में अपरेश रंजीत से शादी की और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर मुंबई को अलविदा कह दिया। उन्होंने खुद अपनी मर्जी से विदेश जाकर न्यूज़ीलैंड में सेटल होने का फैसला लिया। “अगर मेरी शादी भारत में होती, तो शायद मैं एक्टिंग नहीं छोड़ती। लेकिन मुझे अपनी फैमिली के साथ नई जिंदगी शुरू करना जरूरी लगा। और इसका कोई अफसोस नहीं है।” शिल्पा और अपरेश की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनुष्का रंजीत है।
एक चौंकाने वाला किस्सा
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाला किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह फैल गई थी। कहा गया कि उन्हें गोली मार दी गई है। इस झूठी खबर से उनका पूरा परिवार सदमे में आ गया था। “जब मौत की अफवाह फैली तो मेरा परिवार बुरी तरह घबरा गया था। ये एक डरावना अनुभव था।”