क्रिकेट के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में चंडीगढ़ की बच्चियां देश भर में नाम रोशन करेंगी : Shakti Rani Sharma

0
418
Shakti Rani Sharma
चंडीगढ़ वूमेन क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले अंडर-19 (लड़कियां) राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान जा रही टीम के साथ एसोसिएशन की अध्यक्षा और अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा सहित अन्य सदस्य।
  • शक्तिरानी शर्मा की अध्यक्षता में एसोसिएशन ने टीम को किए ट्रैक सूट वितरित

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ | Shakti Rani Sharma :  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चंडीगढ़ की युवतियां चंडीगढ़ वूमेन क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले अंडर-19 (लड़कियां) राष्ट्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के सीकर शहर में जा रही हैं। इससे पहले खिलाड़ियों एवं टीम कोच क्रो प्रोत्साहित करने के लिए एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा और अंबाला नगर निगम की मेयर शक्ति रानी शर्मा की अगुवाई में एसोसिएशन की अन्य महिला प्रवक्ताओं की ओर से टूर्नामेंट के ट्रैक सूट बांटे गए। इस मौके शक्तिरानी शर्मा के साथ, एसोसिएशन की चंडीगढ़ की अध्यक्षा जयश्री शर्मा, सचिव डॉ. रूपम सिद्धू, उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता की ओर से समागम को संबोधित करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि यह बच्चियां इस टूर्नामेंट में अवश्य ही जीत हासिल करके वापस आएंगी एवं चंडीगढ़ का नाम देशभर में रोशन करेंगी। इस अवसर पर जय श्री शर्मा अध्यक्ष चंडीगढ़ महिला क्रिकेट संघ, सुश्री रूपम सिद्धू महासचिव सीडब्ल्यूसीए, सुनीता उपाध्यक्ष सीडब्ल्यूसीए, राकेश सूद प्रेस सचिव, गोबिंद आयोजन सचिव, दीपक सूद कोच, इंद्रजीत सिंह और कमल राणा आदि उपस्थित रहे। वहीं टीम में कोच के अलावा लवण्या चौधरी, खुशी, रचना, अनन्या, कादिया, राखी मगला देवी, जशनदीप कौर वैद्वान, पैल्फ, पूजा, लवण्या, महक धीमान, गौरी शर्मा, तनिष्का, अंजलि रानी एवं अन्नया राणा के अलावा एसोसिएशन के कई प्रवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व जीजेयू के कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा व उनकी टीम को मिला पेटेंट पुरस्कार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE