शहजादपुर: चोरी में गिरफ्तार आरोपी से सुलझी तीन वारदात

0
245

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
सीआईए नारायणगढ़ की ओर से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी गौरव को 2दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया,जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि गत 2 अगस्त 2021 को सी0आई0ए0-नारायणगढ के पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना साहा में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गौरव निवासी गावँ खुर्द थाना शहजादपुर को गिरफ्तार किया था। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान थाना नारायणगढ व शहजादपुर में दर्ज चोरी की दो वारदातों को अन्जाम देना कबूल किया। आरोपी से चोरी की तीन मोटरसाईकिल बरामद कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।बता दें कि शिकायतकर्ता अमन कुमार निवासी गावँ बीहटा ने गत 28 जून 2021 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 21 जून 2021 को किसी अज्ञात ने अनाज मण्डी साहा से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता बलविन्द्र सिहँ निवासी गावँ बाकरपुर ने 02 अगस्त 2021 को थाना नारायणगढ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 31 जुलाई 2021 को किसी अज्ञात ने राधा स्वामी सत्संग भवन नारायणगढ के पास वर्कशाप के सामने से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
इसके अलावा एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता शिवम सिहँ निवासी गावँ शहजादपुर माजरा ने 02 अगस्त 2021 को थाना शहजादपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 05 जुलाई 22021 को किसी अज्ञात ने सरकारी स्कूल शहजादपुर से उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।
चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
नवीन मित्तल, शहजादपुर: सीआईए के पुलिस दल ने निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना नारायणगढ़ में दर्ज चोरी के मामले में आरोपी शुभम निवासी गावँ बख्तुआ थाना नारायणगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बता दें कि शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 03 अगस्त 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 01 अगस्त 2021 को नारायणगढ़ से आरोपी बन्नी व उसके साथी ने उसकी कार चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-नारायणगढ अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।

SHARE