शहजादपुर : एसडीएम नीरज ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले को किया सम्मानित  

0
366

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम नीरज ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, पत्रकारों तथा समाजसेवीयों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में मार्किट कमेटी नारायणगढ़ से मंडी सुपरवाईजर जसबीर कुमार, अभिलेखक दिनेश कुमार, डाटा एन्ट्री आपे्रटर अशोक कुमार, मंडी एनालिस्ट सतीश कुमार, राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के सहायक प्राध्यापक भूगोल डा. सतीश, कम्पयूटर सांईस के प्राध्यापक डा. स्वर्णजीत सिंह, सीआईडी नारायणगढ़ के मुख्य सिपाही राजेश कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग नारायणगढ़ के उपमडल अभियन्ता मोहम्मद इकबाल जफर खान, टीए राजीव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहजादपुर से डा. सुनीला वत्स, डा. अभय गुप्ता, डा. पल्लवी राणा, स्टाफ नर्स रीतू, स्टाफ नर्स सवीता, स्टाफ नर्स नेहा, महेश कुमार, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शहजादपुर कार्यालय की सर्कल सुपरवाईजर अरविन्द्र कौर, सर्कल सुपरवाईजर मनप्रीत कौर, हल्का पटवारी नारायणगढ़ अजय कुमार, नारायणगढ़ तहसील कार्यालय के नायब रीडर विक्रम राणा, कार्यालय तहसील नारायणगढ़ के पटवारी दीपचन्द, तहसील कार्यालय नारायणगढ़ के सेवादार सुरेश कुमार, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नारायणगढ़ से उर्मिला आबूपुर व किरण नगौली, पुलिस थाना नारायणगढ़ से उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, पुलिस थाना शहजादपुर से एएसआई सीता राम, सीआईए नारायणगढ़ इंर्चार्ज निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ पुलिस थाना यातायात शहजादपुर निरीक्षक रामकुमार, पुलिस चौंकी कालाआम्ब इंर्चार्ज एएसआई धर्मपाल, पुलिस चौंकी सैक्टर-4 हुड्डा नारायणगढ़ के ईंचार्ज देवराज, डीएसपी कार्यालय नारायणगढ़ से सिपाही रनदीप सिंह व एसपीओ राम कुमार,  पुलिस थाना नारायणगढ़ से एएसआई जय कुमार, हैड कान्सटैबल प्रेम पाल, कान्सटैबल ओमबीर, महिला हैड कान्सटैबल पूजा देवी, कांस्टैबल रजनीश, शहजादपुर पुलिस थाना के कान्सटैबल अजय कुमार, कान्सटैबल तजिन्द्र सिंह, महिला कान्सटैबल इशरत, हैड कांस्टैबल सतीश कुमार, हैड कान्सटैबल अनिल कुमार, सीआईए स्टाफ नारायणगढ़ से हैड कान्सटैबल अमन कुमार, सीआईए स्टाफ से ईएचसी रनदीप सिंह, महिला पुलिस थाना नारायणगढ़ से महिला एएसआई हरदीप कौर, महिला हैड कासंटैबल पुनम शर्मा, महिला हैड कान्सटैबल नीलम देवी, डीएसपी कार्यालय नारायणगढ़ से लांगरी कमला राम, पुलिस थाना नारायणगढ़ से जलवाहक कपिल देव, पुलिस थाना शहजादपुर से एएसआई तजिन्द्र सिंह, तहसील कार्यालय शहजादपुर से फिल्ड कानूनगो बलबीर सिंह व हल्का पटवारी प्रवीण कुमार, तहसील कार्यालय शहजादपुर से चौंकीदार पवन कुमार, बिजली विभाग नारायणगढ़ से एलएम सतीश कुमार, एएलएम राजेश शर्मा, एएलएम शिव चरण, एलएम पंकज शर्मा, एलएम मुकेश कुमार, ड्राईवर नवीन कुमार, एलएम गौरव को सम्मानित किया गया हैं।

इसके अलावा कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायणगढ़ रणदीप सिंह, शहजादपुर मंडल अध्यक्ष संजीव गुर्ज्जर, मारकंडा मंडल अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह, सैनी सभा नारायणगढ़ से चन्दन सैनी, दयाल सिंह सैनी, श्रीचन्द, बलजीत सिंह टीजीटी इंगलिंश राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़, फायर चालक नारायणगढ़ जगमोहन सैनी, फायर चालक गौरव कुमार को सम्मानित किया गया हैं। इसी प्रकार बीडीपीओ कार्यालय शहजादपुर से ग्राम सचिव जोगिन्द्र सिंह, डाटा एन्ट्री आप्रेटर प्रदीप कुमार, डाटा एन्ट्री आप्रेटर अश्वनी कुमार, बी हैल्पिंग ग्रूप धनाना से प्रवीण शर्मा, समाज सेवी प्रदीप सिंह, नगर पालिका नारायणगढ़ से लिपिक सुरेन्द्र कुमार व फायर ड्राईवर (अस्थाई) सुदेश, फायर मेन (अस्थाई) नवीन सैनी, माली कम चौंकीदार रवि कुमार, सफाई कर्मचारी श्याम लाल, जिला युवा शक्ति संगठन नारायणगढ़, प्राध्यापक सुरेश गोयल तथा एआईपीआरओ कार्यालय के खण्ड प्रचार कार्यकर्त्ता गुलजारा राम को भी सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम नीरज ने उपमडंल के सभी पत्रकारों, छायाकारों एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को कोविड-19 के दौरान उनके द्वारा दिए गए सहयोग व सरकार  की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में दिए जा रहें सहयोग के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनके कार्यो की सराहना की।

SHARE