शहजादपुर: स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
382

नवीन मित्तल, शहजादपुर:

एसडीएम नीरज द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुबह 8.58 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल खण्ड़ शिक्षा अधिकारी जसमेर सैनी की अध्यक्षता में डीएवी सीनियर सकैण्डरी स्कूल नारायणगढ़ में हुई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन एवं अवलोकन करते हुए खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की प्रस्तुति से सम्बधिंत दिशा-निर्देश भी दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड/मार्च पास्ट के उपरांत एसडी हाई स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा डम्बल, राजकीय उच्च विद्यालय हमीदपुर के बच्चों द्वारा योगा प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत पर आधारित ग्रूप सोंग, बल्यू बैल्स स्कूल के बच्चोंं द्वारा हरियाणवी गीत पर आधारित ग्रूप डांस की प्रस्तुति की जाएगी।
इसके अलावा पैरा माउंड स्कूल अकबरपुर के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत पर आधारित ग्रूप सोंग, राजकीय कन्या सीनियर सकैण्डरी स्कूल शहजादपुर की छात्राओं द्वारा हरियाणवी गीत पर आधारित गू्रप डांस, डीएवी स्कूल की छात्रा द्वारा देश भक्ति गीत तथा राजकीय कन्या सीनियर सकैण्डरी स्कूल नारायणगढ़ की छात्राओं द्वारा हरियाणवी गीत पर ग्रूप डांस प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ होगा, जिसे राजकीय सीनियर सकैण्डरी स्कूल नारायणगढ़ की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। परेड कमांडर एसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में परेड एवं मार्च पास्ट आयोजित होगी। जिसमें एनसीसी की टुकडिय़ां भाग लेंगी। इस अवसर पर प्राध्यापक सुरेश गोयल, एआईपीआरओ मनोज वालिया, स्कूल प्रिंसिपल मिनाक्षी डोगरा तथा विभिन्न स्कूलों के अध्यापक/अध्यापिकाएं भी मौजूद रहे।

SHARE