Sewing Training Center Inaugurated भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा शिक्षा भारती स्कूल में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

0
766
Sewing Training Center Inaugurated

Sewing Training Center Inaugurated

संजीव कौशिक , रोहतक :

भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा रामनगर स्थित शिक्षा भारती स्कूल में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ। (Sewing Training Center Inaugurated) इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वीपी जैन वोकेशनल सेंटर की चेयरपर्सन समृद्धि जैन ने शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता पठानिया एजुकेशन सोसाइटी की संस्थापक वर्षा (Sewing Training Center Inaugurated) पठानिया ने की समारोह की अध्यक्षता शिक्षा भारती स्कूल के अध्यक्ष हीरा सिंह यादव ने की मुख्य अतिथि समृद्धि जैन ने कहा कि लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिषद की अच्छी पहल है, इसके माध्यम से लड़कियां फैशन डिजाइनिंग मैं अपना कीर्तिमान स्थापित कर सकती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही।

 

बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ ,बेटी अपनाओ, बेटी बचाओ के नारे को साकार करने की है जरूरत

 

वर्षा पठानिया ने कहा कि इस युग में लड़कियों के उत्थान के लिए काम हो रहा है हमें बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ ,बेटी अपनाओ, बेटी बचाओ के नारे को साकार करने की जरूरत है विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत कर रहे हीरा सिंह यादव ने कहा कि आने वाला समय महिलाओं का होगा जिस तेजी से महिलाएं पढ़ रही है व हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। (Sewing Training Center Inaugurated) आने वाला समय महिलाओं का होगा कार्यक्रम संयोजक मंजू बिंदल व सीमा शर्मा ने अतिथियों को अंग वस्त्र व पौधा देकर सम्मान किया। शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन व सचिव विक्रांत शर्मा व महिला संयोजिका नीलम सहगल ने आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य ममता भोला चंद्रसेन जैन, शमशेर प्रकाश गोयल, संतोष बंसल, श्वेता जैन, गीता गुप्ता, पुष्पा चावला, रंजना गोयल, राज अरोड़ा, नलिनी गोयल, मधु गुप्ता, , रमन गुप्ता, राम चरण सिंगल ,नरेश जैन ,दिनेश बिंदल, अनुराग जैन, अशोक गुप्ता, गणपत राय गोयल, विजय गुप्ता, सतीश बंसल ,एपी अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Also Read : Stock Market Opening Bell उतार-चढ़ाव के बीच मार्किट हरे निशान पर सेंसेक्स 70 अंक लेकर 57970 की बढ़त में

SHARE