Severe cold in northern India including UP-Bihar, cold havoc in Delhi: यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में ठंड का कहर

0
269

 नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड अपना सितम बरपा रही है। भारत के उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में और दिल्ली, उत्तर प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, बिहार और राजस्थान में भी ठंड का कहर जारी है। दिल्ली की सर्दी ने सबकी आह निकाल दी है। दिल्ली ने ठंड ने पिछले सारे रिर्काड तोड़ दिए हैं। सोमवार को दिल्ली, राजस्थान में ठंड बहुत तेज रही। बता दें कि दिल्ली में 1901 के बाद सोमवार, सबसे सर्द दिन रहा। साल का आखिरी दिन भी ठंड की कपकपाहट के साथ ही बीतने वाला है। सोमवार रात में सर्द हवा चली है जिसकी वजह से कंपकपी और ठिठुरन बढ़ गई है। फिलहाल मंगलवार की सुबह दिल्ली में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 1901 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में सोमवार को भीषण कोहरे और धुंध की गहरी परत के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उत्तरी राज्यों में कश्मीर के श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री कम दर्ज किया गया जबकि जम्मू में रविवार को पिछले एक दशक में रात का सबसे कम तापमान (2.4 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। मशहूर डल झील पर बर्फ जम गई है। यूपी, हरियाणा और पंजाब राज्य समेत इन शहरों विजिबिलिटी आज सुबह 5.30 बजे कुछ इस तरह रही। बहराइच, लखनऊ और गोरखपुर में 25 मीटर, पटियाला, चुरु, जैसलमेर, झांसी, सुल्तानपुर, वाराणसी, पटना, गया और पूर्णिया में 50 मीटर, अमृतसर, अंबाला, चंडीगढ़, गंगानगर, बीकानेर, बरेली और सतना में 200 मीटर।

SHARE