Government Model Sanskruti School Madloda : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ

0
100
Government Model Sanskruti School Madloda
Aaj Samaj (आज समाज),Government Model Sanskruti School Madloda, पानीपत : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मतलौडा के प्रांगण में शुक्रवार को दिवसीय एन.एस.एस विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी  मनीष कुमार, बी.आर.सी मतलौडा रणधीर सिंह एवं प्राचार्य  खुशीराम ने विविध रूप से हवन करवाकर व दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के संचालक अधिकारी अंग्रेज सिंह सिवाच ने बताया कि इस साथ दिवसीय कैंप 12 से 18 जनवरी की मुख्य थीम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत रहेगा। इस सात दिवसीय एन.एस.एस शिविर में विद्यालय के 35 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। कैंप के दौरान विभिन्न समाज हित एवं समाज प्रासंगिक विभिन्न गतिविधियों पर पूरी मेहनत,लगन,निष्ठा एवं आत्मविश्वास के साथ कार्य किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयंसेवकों को जीवन में समय के महत्व पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार उचित समय निकल जाने पर पछतावे के सिवाय कुछ नहीं हाथ लगता। बी.आर.सी ने स्वच्छ भारत अभियान के महत्व पर चर्चा की। प्राचार्य खुशीराम ने भी स्वयंसेवकों का अपने ओजस्वी विचारों से स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों में कैंप के दौरान खासा उत्साह एवं जोश देखा गया।
SHARE