यमुनानगर : सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

0
329

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को जगाधरी नगर निगम कार्यालय में सफाई मित्रों (कर्मचारियों) के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने सफाई में अनुकरणीय सेवा के लिए वार्ड नंबर दो के सफाई मित्रों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में वार्ड के उन सभी सफाई कर्मचा?रियों को सम्मान दिया गया। जो दिनरात शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटे हुए है।
सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने कहा कि शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में निगम के सफाई कर्मचारियों को अहम योगदान है। इन्हें हम अगर सफाई कर्मचारी की जगह सफाई मित्र कहकर संबोधित करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी एक तरह से हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं। जब हम रात को चेन की नींद ले रहे होते है तब हमारे ये सफाई मित्र रात के अंधेरे में भी सड़कों को साफ करते नजर आते है। हमारे घर में पानी न घुसे, इसलिए हमारे ये मित्र नालों के अंदर खड़े होकर सफाई करते है। हम स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। इसके लिए हमारे ये सफाई मित्र शहर को साफ व स्वच्छ बनाकर स्वच्छ वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाते है। हमें भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा अमृत महोत्सव के तहत हर वार्ड के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। हर वार्ड के पार्षद द्वारा वहां सफाई करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कर रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के मंगलेश ने बताया कि नगर निगम की ओर से 27 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत की गई थी। इस दौरान शहरवासी को स्वच्छता व कचरे का निस्तारण करने के बारे में बताया गया। निगम की ओर से जहां शहर के सार्वजनिक स्थानों व शौचालयों की सफाई की गई। अब स्वच्छता से जुड़े अनेक संगठनों व सफाई मित्रों को सम्मानित किया जा रहा है। मौके पर सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, सचिन कांबोज आदि मौजूद रहे।

SHARE