Senior Congress Leaders : बेरोजगारी के मुद्दे पर करनाल में कांग्रेस सीनियर नेता मंच पर हुए एकजुट

0
114
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता

Aaj Samaj (आज समाज), Senior Congress leaders, करनाल, 8जुलाई, इशिका ठाकुर:
20 जुलाई को एकबार फिर से युवाओं के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता करनाल में एक मंच पर एकजुट नजर आएंगे, जिसको लेकर आज जाट धर्मशाला करनाल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा मीटिंग की गई, सुरेश गुप्ता, हरियाणा कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई।

कांग्रेस नेता सुरेश गुप्ता ने कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान कहा कि काग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी एक मंच पर आकर युवाओं के सड़कों के लड़ाई लड़ेंगे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा आने वाले 3 दिनों में तैयार कर ली जाएगी। जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 20 लाख युवाओं ने पेपर दिए थे, लेकिन पेपरों के नाम पर युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक किया गया। आज युवाओं की सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के युवा नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी के नेतृत्व में तीनों नेता एक मंच पर युवाओं के लिए एकत्रित हो रहे हैं।

हरियाणा के अंदर एक नई जागृति और नई सोच खड़ी होगी। जिस तरह से राहुल गांधी ने सोनीपत में किसानों के बीच जाकर खेत में उतर कर धान रोपाई की और ट्रैक्टर चलाया। ट्रकों में सफर करके ट्रक चालकों की दिक्कतों को समझा। जो सोच राहुल गांधी की देश के हर वर्ग के लिए हैं, वही सोच बहन कुमारी शैलजा बहन किरण चौधरी व सुरजेवाला की है और यही सोच पार्टी के हर कार्यकर्ता और नेता की है। उन्होंने कहा कि आने वाली 20 तारीख को करनाल के अंदर एक जोरदार कार्यक्रम होगा, जो पूरे प्रदेश में एक संदेश छोड़ेगा।

वही असंध से कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, उसी प्रकार हमारे तीनों नेता भी यही चाहते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हो और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आये। पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता इसी कार्य में लगे हुए हैं कि दिल्ली से नरेंद्र मोदी को कैसे भगाना है।

यह भी पढ़ें : Municipality Kanina : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने उपायुक्त मोनिका गुप्ता से की वीडियो कॉन्फ्रेंस

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : विनय जीवन की प्रथम सीढ़ी है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE