कैथल : सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

0
304

मनोज वर्मा, कैथल :
सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी की मासिक बैठक प्रधान नरेंद्र निझावन व चीफ पैटर्न महेश दुआ की संयुक्त अध्यक्षता में गीता भवन के प्रांगण में सम्पन्न हुई। संजय गर्ग, प्रमुख समाजसेवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालन वरिष्ठ उपप्रधान रमेश पाहवा ने किया। चीफ पैटर्न महेश दुआ ने शेरो शायरी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि संजय गर्ग ने सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। प्रधान नरेन्द्र निझावन ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कहा है कि, जरुरत पड पर सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 का सहारा लें। जो कि सीनियर सिटीजन के लिए वरदान है। सीनियर सिटीजन राष्ट्र की धरोहर हंै। प्रधान नरेन्द्र निझावन ने नये सदस्यों का परिचय भी करवाया। अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस, उज्जीवन स्माल फाइनैंस बैंक के सौजन्य से गीता भवन के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बैठक में अस्सी वर्ष से उपर की आयु के अमृत लाल मदान, रिटायर्ड प्रधानाचार्य दर्शन लाल मनचन्दा, बहादुर चन्द मदान, लख्मी दास खुराना व माता ईश्वर देवी को स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उज्जीवन स्माल फाईनैस बैंक के अधिकारी शुभम ने सीनियर सिटीजनस को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में तीर्थ राज चावला, वी के चावला, अमृत लाल मदान, रुप लाल गम्भीर, राज पाल गुलाटी, रघुबीर बतरा, कैलाश अरोड़ा, आई डी अरोड़ा व जगदीश कालड़ा ने अपने विचार रखे। नये सदस्य योग राज बतरा, कृष्ण मिगलानी, आदर्श बिंदलिश, वीना सिगलां व मेहर चंद सिंगला को मैडल व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक मे इंद्रजीत सरदाना, तुलसी दास सचदेवा, अशोक भारती, सतीश राजपाल, राज कुमार मुखीजा, शाम लाल खेड़ा, डा. जैली राम बंसल, ओम दुआ, डा. जी एल चावला, सीनियर एडवोकेट चमन लाल वधवा, स्नेह पाहवा, बिमला खुराना, शशी बाला, सोहन लाल, लेख राज, सुन्दर गांधी, अमर नाथ कुमार, गुलशन चुघ, राम सरुप मिगलानी, हरीश पुरी, जितेंद्र बंसल, सतपाल धीमान, रमेश मदान, रमेश सरदाना, सुभाष साहनी, विजय जैन, धन सचदेवा, राकेश मल्होत्रा, जी. एल. खट्टर, शाम लाल गांधी, कश्मीरी लाल सीकरी और भारी सख्यां में सदस्य उपस्थित रहे। जिन सदस्यों का जन्मदिन अक्तूबर मास में पड़ता है, उनको मैडल व फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।

SHARE