HomeदुनियाSeize two ships by Iran unacceptable: UK: ईरान का दो जहाजों को...

Seize two ships by Iran unacceptable: UK: ईरान का दो जहाजों को जब्त करना ‘अस्वीकार्य’ : ब्रिटेन

 लंदन।  ब्रिटेन ने शुक्रवार को कहा कि ईरान ने खाड़ी में दो पोत जब्त कर लिए हैं। वहीं विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने जब्ती की इन घटनाओं की निंदा करते हुए इसे ‘‘अस्वीकार्य’’ बताया और कहा कि वह ऐसी घटनाओं को लेकर ‘‘बहुत चिंतित’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘होरमुज जलडमरूमध्य में ईरानी अधिकारियों द्वारा दो नौसैन्य पोतों को जब्त किए जाने से अत्यंत चिंतित हूं।’’ हंट ने कहा, ‘‘ये जब्तियां अस्वीकार्य हैं।’’ हालांकि खाड़ी में जिस दूसरे टैंकर को जब्त किए जाने की बात कही जा रही है, उसे बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ने कहा है कि पोत पर कुछ समय के लिए सशस्त्र कर्मी सवार हुए थे लेकिन अब उसे रवाना कर दिया गया है। नोरबल्क शिपिंग यूके ने पोत के बारे में बयान जारी कर कहा, ‘‘पोत के साथ संपर्क फिर से स्थापित हो गया है और (कैप्टन) ने पुष्टि की है कि सशस्त्र गार्ड पोत से उतर गए हैं और वह यात्रा के लिए स्वतंत्र हैं। चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित और ठीक हैं।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular