Homeदेश10 killed in China gas explosion, 19 injured: चीन के गैस संयंत्र...

10 killed in China gas explosion, 19 injured: चीन के गैस संयंत्र में विस्फोट में 10 की मौत, 19 घायल

बीजिंग। चीन के यीमा शहर में गैस संयंत्र के कारखाने में शुक्रवार को हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी मीडिया ने शनिवार को पुष्टि की कि अब तक 10 लोगों के मौत हुई है और 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकारी चैनल ‘सीसीटीवी’ की खबर में कहा गया है कि पांच लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम छह बजे के करीब हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय सरकार ने कहा कि विस्फोटक पदार्थों के टैंकर के कारण विस्फोट नहीं हुए। बीजिंग न्यूज ने एक स्थानीय निवासी के हवाले से बताया, ‘‘आवाज बहुत तेज थी और हवा में आग का गोला और धुएं का गुबार उठता दिखा।’’ उसने कहा कि कांच टूटने की वजह से बाहर मौजूद लोगों को चोटें आर्इं। हेनन गैस कंपनी लिमिटेड के यीमा गैस संयंत्र की स्थापना 1997 में हुई थी। यहां 1,200 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। सरकारी समाचारपत्र चाइना डेली की खबर के मुताबिक घटना के कारणों की जांच जारी है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular