Secretary Abhimanyu Singh : मोदी-मनोहर सरकार की गारंटी के साथ अंतिम छोर तक पहुंच रही सरकारी योजनाए: अभिमन्यु सिंह

0
99
सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के गांव चांद समंद और चौरपुरा में पहुंची।
सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के गांव चांद समंद और चौरपुरा में पहुंची।

Aaj Samaj (आज समाज), Secretary Abhimanyu Singh,प्रवीण वालिया, करनाल, 1 जनवरीः सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के गांव चांद समंद और चौरपुरा में पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री के निजी सचिव अभिमन्यु सिंह गांव चांद समंद में बतौर मुख्यतिथि व चौरपुरा में हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने सभी स्टॉल का अवलोकन किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए अभिमन्यु सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य से देश व प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद नागरिकों पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है।

अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंच रही केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाएं-

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिमन्यु सिंह ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर द्वार तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है।

सरकार की नेक सोच का लोगों को मिल रहा लाभ-

हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने गांव चौरपुरा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश का कायाकल्प किया है। आज भारत देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ा है, वहीं प्रदेश में भी अनेकों योजनाओं से आमजन का उत्थान हुआ है। हरियाणा प्रदेश में सरकार की नेक सोच व तकनीक का लाभ निरंतर लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के संकल्प को हासिल करने में टेक्नोलॉजी हमारा प्रमुख माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बड़े स्तर पर आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करने में हरियाणा सरकार की ओर से निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शुरू की गई परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जैसी सेवा इसका जीवंत उदाहरण है। जिसकी वजह से आज बुजुर्गों की पेंशन व जरुरतमंद परिवारों के राशन कार्ड आदि योजनाओं का घर बैठे लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE