School Education Minister Kanwarpal Gurjar : हाथ में टिफिन लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा जगाधरी विधानसभा की बैठक में पहुंचे

0
174
टिफिन मीटिंग को संबोधित करते शिक्षा मंत्री
टिफिन मीटिंग को संबोधित करते शिक्षा मंत्री
  • भाजपा नेताओं ने अपने अपने घर से लाये टिफिन को एक साथ मिल बैठकर खाया,भाजपा में नेता और कार्यकर्ता में कोई फर्क नहीं है : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

Aaj Samaj (आज समाज), School Education Minister Kanwarpal Gurjar, प्रभजीत सिंह लक्की ,यमुनानगर:
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भाजपा जगाधरी विधानसभा की टिफिन बैठक में अपने घर से अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे।

मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इस टिफिन बैठक में भाजपा के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों से टिफिन लाकर सामूहिक भोज किया गया व साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के केंद्र में 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में संगठनात्मक चर्चा की गई। टिफिन बैठक का मकसद आपसी भाईचारा मजबूत करना है। सब के प्रयास से ही केंद्र में भाजपा की सरकार है। सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियां आप सबके सामने हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने विश्व में अलग पहचान बनाकर देश का मान बढ़ाया है। भाजपा संगठन एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ा है। लोकसभा का चुनाव नजदीक है।

आपको चुनाव में पूर्ण रूप से एक दूसरे का सहयोग करना है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने देश के 80 करोड़ भारतीयों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं, 1121 लाख मीट्रिक टन से अधिक मुफ्त खाद्यान्न प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत वितरित किया गया है और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड से देश भर में लोगों को आसानी से राशन मिल रहा है,14 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन का लाभ मिला,इसका फायदा लेने वालों में 60 फीसदी से अधिक महिलाएं हैं,उन्होंने दावा किया कि मुद्रा योजना का लाभ समाज के गरीब तबके को मिला। स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि पूरा विश्व यह मानता है कि रूस और यूक्रेन का विवाद केवल पीएम मोदी जी ही हल करा सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर विश्व के 200 से भी ज्यादा देशों में लोग योग करते हैं, यह नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हुआ है, बीजेपी ने हमेशा से ही पुरातन परंपरा का सम्मान किया है। टिफिन बैठक का मकसद लोगों को एकजुट करके अपनी बातें लोगों तक पहुंचाना है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि कुछ दशक पहले तक बुद्धिजीवी बैठकों के दौरान अपने घरों से टिफिन लेकर आते थे और साथ में गंभीर विषयों पर चर्चा करते थे।

कुछ इसी अंदाज में बीजेपी ने टिफिन बैठकों का आयोजन शुरू किया है।विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ वहां के विधायक और बड़े नेता टिफिन बैठक कर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं। इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ रहा है व भाजपा संगठन को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि आज कि टिफिन बैठक में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों जगाधरी, प्रतापनगर, छछरौली के कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस प्रकार की टिफिन बैठकों का आयोजन जिला यमुनानगर की चारों विधानसभाओं में किया जा रहा है,जिला यमुनानगर में भाजपा संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, जगाधरी अध्यक्ष विपुल गर्ग, प्रतापनगर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, छछरौली अध्यक्ष कल्याण सिंह , शक्ति केन्द्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी,प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल,प्रदेश सहसंयोजक डाक्टर विजय दहिया,मुकेश दमोपूरा,व्यापार प्रकोष्ठ प्रधान पंकज मंगला,जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी, जगाधरी महामंत्री प्रियंक शर्मा,सीमा गुलाटी, पीयूष गोगियान, कपिल मित्तल, ओबीसी मोर्चा प्रधान रिंकू धीमान, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू,भाजपा नेता अशोक मेंहदीरत्ता,विदीत गर्ग,सुनील तेलीपुरा,कालाराम सलेमपुर, राहुल गढ़ी बंजारा,संजय दसौरा सहित बहुत से भाजपा के वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : MP Deepender Hooda : बाढग़्रस्त क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सरकार पर जमकर निशाना साधा

यह भी पढ़ें : Employees Cricket Club : एम्प्लाइज इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE