MP Deepender Hooda : बाढग़्रस्त क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सरकार पर जमकर निशाना साधा

0
150
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा
Aaj Samaj (आज समाज),MP Deepender Hooda Blood Donation Camp, इंद्री ,15 जुलाई, इशिका ठाकुर : करनाल यमुनानदी के तेज बहाव से टूटे तटबंधों की वजह से इंद्री क्षेत्र के 25 से अधिक गांवों में पहुंचे नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा बाढग़्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये समय आरोप-प्रत्योप का नहीं हैं। लेकिन केंद्र सरकार के रवैए से ऐसा कभी नहीं लगा कि वो बाढग़्रस्त क्षेत्रों में संकट से निपटने के लिए गंभीर हो। दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रही हैं, जबकि प्रधानमंत्री को चाहिए था कि केंद्र सरकार के मंत्री व जिन राज्यों में बाढ़ आई हैं, उनके मुख्यमंत्रियों के बीच तालमेल बनाया चाहिए था। लेकिन प्रधानमंत्री देश की जनता को आपदा के समय विदेशों में चले गए। जो सरकार की पीडि़तों के प्रति क्या नीति हैं, उसके बारे में बताने के लिए काफी हैं।
उन्होंने कहा कि उनके शासन काल में ही पटरियों की मरम्मत जाती रही हैं, जबकि बीजेपी शासन में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जब यूपी सरकार अपने लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए मजबूत पटरियों को बना सकते हैं तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं हरियाणा के लोगों को बाढ़ से बचाने का काम कर सकती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए तथा जो रेत किसानों के खेतों में बह कर आया है उस पर किसानों का अधिकार है, उन्हें उस रेत को उठाने का अधिकार सरकार को देना चाहिए।
दीपेंद्र हुड्डा के साथ कांग्रेस पूर्व विधायक सुमिता सिंह, युवा कांग्रेस नेता चाणक्य पंडित, पूर्व मंत्री भीम मेहता आदि मौजूद रहे
दीपेंद्र हुड्डा के साथ कांग्रेस पूर्व विधायक सुमिता सिंह, युवा कांग्रेस नेता चाणक्य पंडित, पूर्व मंत्री भीम मेहता आदि मौजूद रहे
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने पिछले 9 साल के कार्यकाल में अब तक यमुना के तट बंद बनाने तथा उनकी मरम्मत करने का कोई भी काम पूरा नहीं किया है तथा जो रास्ता यमुना के साथ बनाया जाना था वह भी काम नहीं किया गया जिसके कारण उत्तर भारत के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के समय में जो दादूपुर नालवी नहर का कार्य चलाया गया था उसे भी बंद कर दिया गया है।
इस अवसर पर बात करते हुए कांग्रेसी युवा नेता चाणक्य पंडित ने कहा कि करनाल क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को फसलों के साथ-साथ मकानों का भी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग करते कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए।
इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा के साथ कांग्रेस पूर्व विधायक सुमिता सिंह, युवा कांग्रेस नेता चाणक्य पंडित, पूर्व मंत्री भीम मेहता आदि मौजूद रहे।
SHARE