Sant Nirankari Mission : संत निरंकारी मिशन द्वारा आज के दिन चलाया जाता है देश भर में तालाबों और झीलों की सफाई का अभियान

0
73
सफाई अभियान में भाग लेते हुए सेवादार
सफाई अभियान में भाग लेते हुए सेवादार

Aaj Samaj (आज समाज), Sant Nirankari Mission,मनोज वर्मा,कैथल: अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के संकल्प को लेकर संत निरंकारी मिशन द्वारा देश भर में तालाबों और झीलों की सफाई के अभियान के तहत आज कैथल में श्रद्धालुओं द्वारा जवाहर पार्क में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन बिदक्यार तीर्थ सरोवर की सफाई की गई। सुबह सवेरे संत निरंकारी मिशन के सैंकड़ो पुरुष , महिलाये और बच्चो ने जवाहर पार्क में पहुंच कर ऐतिहासिक प्राचीन बिदक्यार तीर्थ सरोवर की सफाई शुरू कर दी। कैथल नगर परिषद् के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेश गर्ग द्वारा इस सफाई अभियान का शुभारम्भ किया।

इस सफाई अभियान में जुटे श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा था। निरंकारी मिशन कैथल के सेवादारों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संत निरंकारी मिशन की प्रमुख संत माता सुदीक्षा और बाबा हरदेव सिंह के आशीर्वाद से पुरे देश में आज के दिन अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के संकल्प प्रोजेक्ट चलाया जाता है। जिसमें पुरे देश के श्रद्धालु अपने अपने शहरों गांवों के तालाबों और झीलों की सफाई करते है। उन्होंने कहा कि यदि हम सब तालाबों और झीलों की सफाई रखेंगे तो वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। जिससे देश की जनता भी स्वस्थ रहेगी और यह मानवता की सेवा के लिए एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा समय समय पर तरह तरह की समाज की सेवा के लिए कार्य किये जाते है। उन्होंने कहा कि हम सब को वातावरण को शुद्ध रखने के लिए इस मानवता की सेवा के कार्य के लिए आगे आना चाहिए।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE