Samsung Galaxy A14 4G आने वाला है भारतीय बाजार, जानिए कौन से नये फीचर्स मिलेंगे आपको

0
192
Samsung Galaxy A14 4G

आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy A14 4G रू साउथ कोरियाई कंपनी Samsung अपनी मिड-रेंज A-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पिछले काफी समय से यह स्मार्टफोन चर्चा में बना हुआ है। वहीं अब माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन अगले महीने यानि मार्च 2023 में ही भारत में दस्तक दे सकते हैं।

इन दोनों स्मार्टफोनों का नाम Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G होगा। कंपनी ने Galaxy A14 5G को पहले ही भारत समेत कई बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे अब Google Play Console पर भी स्पॉट किया गया है। इससे फोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। 

Samsung Galaxy A14 4G स्पेसिफिकशेंस

Samsung Galaxy A14 4G को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। लिस्टिंग से फोन के रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम और स्क्रीन डिटेल का पता चल गया है। जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 4GB RAM मिल सकती है। कंपनी इसे अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5 पर रन करेगा। फोन में 450 DPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 1080 x 2408 पिक्सल रेजलूशन वाला Full HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। Helio G80 प्रोसेसर Mali G52 GPU और 950Mhz क्लॉक स्पीड के साथ आएगा।

Galaxy A14 4G में कंपनी MediaTek MT6769T दे सकती है, जो MediaTek Helio G80 प्रोसेसर है। यह मोबाइल प्रोसेसर दो ARM Cortex A75 कोर और छह A55 कोर से लैस है।

Samsung Galaxy A14 का डिजाइन (Samsung Upcoming Phone)

डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy A14 5G फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेंसर के साथ फ्लैश भी दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में ड्रॉप नॉच मिलेगा।

अभी स्मार्टफोन के और कोई स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। कंपनी आगे आने वाले समय में और भी जानकारी शेयर कर सकती है। डिजाइन की बात करें तो फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेंसर के साथ फ्लैश भी दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में ड्रॉप नॉच मिलेगा।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G का फर्स्ट लुक आउट

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE