समसारा फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को दिए 35 स्मार्ट फोन

0
592
yamuna nagar
yamuna nagar

यमुनानगर। शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि आज जगाधरी में समसारा फाउंडेशन की कार्यकारणी सदस्य अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल के नेतृत्व में मिले। समसारा फाउंडेशन के सदस्यों ने जगाधरी के सरकारी स्कूलों के उन 35 बच्चों को मोबाइल दिए आनलाइन क्लास नही लगा पा रहे थे। इनमें ज्यादातर स्मार्टफोन लड़कियों को दिए गए। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि फाउंडेशन की सदस्य 16 साल की अनवेषा मुंगिया जो कि कक्षा 11वीं में पढ़ती है, सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। मुंगिया की सोच समाज के कमजोर तबके को ऊपर उठाने की है। समसारा फाउंडेशन सदस्य 16 वर्षीय अनवेषा मोंगिया ने बताया कि लगभग पिछले 15 महीने से कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल बंद हैं और बच्चों को आनलाइन शिक्षा दी जा रही है पर वो बच्चे जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ,ऐसे बच्चे स्मार्ट फोन नही ले पाते उन्हे आनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी आती है, इसलिए हमारी टीम सदस्यों ने सोचा के ऐसे बच्चों को निशुल्क स्मार्ट फोन दे कर उनकी मदद की जाए। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने जिला अम्बाला के आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद बच्चों को 35 कप्यूटर लैपटॉप दिए थे।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान विधायक आसीम गोयल,समसारा फाउडेशन की अध्य्क्ष सोनिया मोंगिया ,भाजपा वरिष्ठ नेता रितेश अग्रवाल,भाजपा नेता मुकेश दमोपुरा,निशचल चौधरी ,शिक्षा विभाग अधिकारी व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

SHARE