Samaj Seva Sangthan Panipat ने लगाया 34वां वाटर कूलर

0
425
Samaj Seva Sangthan Panipat
Samaj Seva Sangthan Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Samaj Seva Sangthan Panipat, पानीपत : समाज सेवा संगठन की ओर से शनिवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कस्तूरबा बी महादेव कॉलोनी में 34वां वाटर कूलर का शुभारंभ संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने नारियल तोड़कर किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया महादेव कॉलोनी राजकीय प्राथमिक पाठशाला कस्तूरबा बी में समाजसेवी नरेश जैन, सुनीता जैन, आनंद जैन और अंजना जैन की ओर से 34वां वाटर कूलर लगाया गया है। स्कूल में करीब 600 बच्चे हैं, जिनको पीने के ठंडे पानी की बेहद आवश्यकता थी। कुछ दिन पहले स्कूल से फोन आया था स्कूल में करीब 600 बच्चे हैं और पीने के पानी के लिए वॉटर की जरूरत है। स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने संगठन मेंबरों का स्वागत किया और संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने सहयोगियों का धन्यवाद किया। जैन ने कहा पानीपत में जहां भी ठंडे पानी की जरूरत होगी, बिजली पानी का कनेक्शन होगा संगठन की कोशिश होगी समाजसेवियों के सहयोग से वहां पर वाटर कूलर लगाया जा सके। इस मौके पर प्रवीण जैन, सत प्रकाश जैन, भूपेंद्र सिंह सग्गू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : AAP Youth State President Dr. Manish Yadav : आप के बिजली आंदोलन को लेकर हुई महेंद्रगढ़ विधानसभा की एक बैठक

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha :पद्मावती माता उपसर्गों का निवारण करती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook