Saharanpur News : भक्ति-ज्ञान-वैराग्य सहित परमार्थ तत्व को प्रगट कराने वाला ग्रंथ श्रीमद् भागवत महापुराण है-आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज

0
53
Saharanpur News : भक्ति-ज्ञान-वैराग्य सहित परमार्थ तत्व को प्रगट कराने वाला ग्रंथ श्रीमद् भागवत महापुराण है-आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज
Saharanpur News : भक्ति-ज्ञान-वैराग्य सहित परमार्थ तत्व को प्रगट कराने वाला ग्रंथ श्रीमद् भागवत महापुराण है-आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज

Saharanpur News | सहारनपुर | उ.प्र.| रायवाला | श्री कबीर निर्णय मंदिर में सतलोकवासी महंत गुरुमुख साहेब जी की पन्द्रहवीं पुण्यतिथि पर महंत गुरुमिलन शास्त्री जी मानस प्रवक्ता की पावन अध्यक्षता मे आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह अमर कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस अंबाला से पधारे भागवत कथा व्यास आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज ने भागवत महात्म्य कथा श्रवण कराते हुए कहा की भगवान वेदव्यास ने आज से पाँच हजार वर्ष पूर्व विचार करते हुए की आने वाले समय में लोग ज्यादा भौतिकवादी हो जायेंगे|

वेद,उपनिनद आदि शास्त्रों को पढना व समझना बड़ा मुश्किल हो जायेगा यह विचार कर सर्व सधारण भी भगवत सत्ता को समझ कर अपना कल्याण कर सके इसलिए कथनात्मक शैली में पुराणों की रचना किये|

भागवत पुराण में बारह स्कंध,तीन सौ पैंतीस अध्याय व कुल अठ्ठारह हजार श्लोक है वेदव्यास कृत अठ्ठारह पुरणों में श्रीमद् भागवत पुराण पंचम नम्बर का पुराण है| भागवत मे पहले महात्म्य कथा है और वह पद्मपुराण अन्तर्गत छह अध्यायों मे है उसी प्रकार स्कंध पुराण मे चार अध्याय में महात्म कथा हैं|

आचार्य चैतन्य जी ने कहा की महात्म्य कथा मे पहले भक्ति-ज्ञान-वैराग्य की कथा,दुसरे खण्ड में आत्मदेव-गोकर्ण-धुंधकारी की कथा पश्चात तीसरे खण्ड मे भागवत कथा के वक्ता-श्रोता के नियम साथ भागवत कथा रचना के विधि-विधान बताया गया है|

आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज ने कहा की भागवत चार अक्षरों से बना है भा-ग-व-त चारों अक्षर कुछ संकेत कर रहा है और वही भागवत का प्रतिपाद्य विषय है भा से भक्ति भागवत से हमें भक्ति का स्वरूप का पता चलता है,ग से ज्ञान सही मे ज्ञान किसे कहा जाता है इसका पता चलता है,व से वैराग्य भागवत से हमे वैराग्य का सही अर्थ मालुम होता हैं और चौथा शब्द त अर्थात् भगवत तत्व विषय मे ज्ञान प्राप्त होता है|

भागवत कथा श्रवण करने से कुसंग मे पड़ा व्यक्ति धुन्धकारी जो प्रेत योनी में चला गया था उसकी भी मुक्ति हो जाती है|
आश्रमाध्यक्ष महंत गुरुमिलन शास्त्री जी महाराज ने इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए कहा की इस आश्रम पर पहली बार सप्ताहिक भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है सद्गुरु कृपा से सभी भक्तों का परम सौभाग्य है जो आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय रसमयी कथा श्रवण कर रहे है|

कार्यक्रम में रोज अनेकों संतों का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त होगा|महाराज जी ने भक्तों से अपील किया की इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर कथा श्रवण करें और अपना जीवन को कृतार्थ करें !  इस अवसर पर साध्वी रमा शास्त्री,कोमल महाराज,ब्रह्मचारी मंगल दास जी, नंदकुमार वैष्णव छत्तीसगढ़,सुरेन्द्र कुमार शर्मा,रामबिहारी मिश्रा,मास्टर सुरेश पाल हरवटपुर,नवीन सनी डोईवाला देहरादुन,महेन्दर रसिंह सैनी मिल्को उपस्थित थे| अंत में आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया|इस अवसर पर रोज भक्तों के लिए भोज भण्डारा चल रहा है|

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में उद्योग स्थापित करने के लिए 81 केसों में दी जाएगी वित्तीय सहायता : पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएलयू जारी करने में लापरवाही बरतने पर कर्मचारी को जारी होगा कारण बताओ नोटिस : पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : ट्रैफिक पुलिस ने 27 भारी वाहनों के चालान काटे

यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College में जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 578711.1 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा : पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का खाका तैयार : एडीसी सचिन गुप्ता