Pollution Update: दिल्ली व उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में एक्यूआई 300 के पार

0
134
Pollution Update: दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में एक्यूआई 300 पार
Pollution Update: दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में एक्यूआई 300 पार

India AQI News, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ही नहीं, बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को क्षेत्र में 12 स्थानों पर औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ज्यादा दर्ज किया गया।

आसमान में धुंध की मोटी परत छाई रही

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार तक एयर क्वालिटी (Air Quality) में सुधार के कोई आसार नहीं हैं। राजधानी दिल्ली में 35 से ज्यादा निगरानी सेंटर्स में से 15 से ज्यादा में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 400 से अधिक दर्ज किया गया है। हवा की रफ्तार कम होने के कारण आज सुबह के टाइम भी आसमान में धुंध की मोटी परत छाई रही।

दिल्ली में एक्यूआई 25 अंक बढ़कर 380 पहुंचा

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटों में एक्यूआई 25 अंक बढ़कर 380 हो गया। वहीं, हरियाणा एवं पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में यह 310 और साइबर सिटी गुरुग्राम में एक्यूआई 302 रहा। हिमाचल के बद्दी में आज सुबह एक्यूआई 327 दर्ज किया गया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 315 दर्ज किया गया।

एनसीआर में बहादुरगढ़ सबसे ज्यादा प्रदूषित

एनसीआर में सबसे ज्यादा अधिक प्रदूषित हरियाणा का बहादुरगढ़ रहा। यहां एक्यूआई 392 रहा। नोएडा में 278, दिल्ली के आनंद विहार में 414,बवाना में 440 और ग्रेटर नोएडा में यह 288 दर्ज किया गया। इस तरह 18 जगह एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया गया।

देश के 47 शहरों में वायु गुणवत्ता खराब

जहरीली हवा के कारण लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है। इसके अलावा सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हवा में वाहनों से होने वाले प्रदूषण की भागीदारी 11 प्रतिशत रही। देशभर में केवल 7 प्रतिशत से ज्यादा शहरों में एयर क्वालिटी बेहतर है। वहीं करीब 21 प्रतिशत शहरों में यह संतोषजनक है। 72 प्रतिशत से अधिक शहरों में यह चिंताजनक है। सीपीसीबी अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़, अमृतसर, बुलंदशहर सहित देश के 47 शहरों में वायु गुणवत्ता खराब है

यह भी पढ़ें : UP Women Commission: जिम व योग सेंटर में लगाने होंगे महिला ट्रेनर, पुरुष ट्रेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप